गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय जनता पार्टी बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर में आयोजित हुई।

कार्यशाला में बोलते हुए जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से बूथों की संरचना व्यवस्थित बनाने के साथ ही हर वर्ग के लोगों को इसमें शामिल करते हुए संतुलन बनाने की बात भी कही। उन्होंने शक्ति केंद्रों के संयोजकों और प्रभारियों की दो दिनों के भीतर हर हाल में घोषणा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में भाजपा जिला सहप्रभारी चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि एक मार्च से 10 मार्च तक शक्ति केंद्र स्तर पर राष्ट्रपति के अभिभाषण का कार्यक्रम होना है जिसके लिए तैयारी कर ली जाए। बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला में मुख्यवक्ता जिला प्रभारी कुन्दन परिहार ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को पार्टी संगठन का पूरे मनोयोग से करना होगा। उन्होंने कहा कि बूथ इकाई हमारी ताकत है और पार्टी की हमारी महत्वपूर्ण इकाई है। इन सबका गठन नए संगठन संरचना के आधार पर करना है। उन्होंने कहा कि बूथों का सत्यापन करना है जो कि पारदर्शिता से होना है। बूथों पर सभी मुख्य विषयों को ध्यान में रखते हुए बुथ इकाई का गठन किया जाए। बूथ स्तर पर एक मन की बात कार्यक्रम का संयोजक बनाना है प्रत्येक महीने बूथ पर मन की बात कार्यक्रम होना है। इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टमटा आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *