हल्द्वानी। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए हल्द्वानी प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने यहां मटर गली में व्यायामशाला के पास किए गए अवैध दुकानों के निर्माण को आज ध्वस्तीकरण किया है।
जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मटर गली के पास व्यायामशाला में अवैध तरीके से की गई 8 दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण की सचिव ऋचा सिंह ने बताया की दुकानें पूरी तरह से अवैध थी, जिनको तोड़ने के निर्देश दिए गए थे, ऐसे में आज उनकी टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए 8 दुकानों को तोड़ा है।