पोखरी (चमोली)। भाजयुमों के प्रदेश प्रवक्ता मंयक पंत के अपने गृह नगर पोखरी पहुंचने पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया।

युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उससे कर्तव्यनिष्ठा से पूरी करने की कोशिश करेंगे और गांव-गांव के युवाओं को भाजपा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधा रानी रावत, नगर मंडल अध्यक्ष रंजना रावत, पुष्पा चैधरी, विक्रम सिंह नेगी, भरत चैधरी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!