नंदप्रयाग  (चमोली)। जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज थिरपाक में शुक्रवार को दो दिवसीय किशोरावस्था कार्यक्रम का समापन हुआ है। रा.इ.का. थिरपाक क्षेत्र कर्णप्रयाग चमोली में किशोरावस्था कार्यक्रम का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डा. सुमित भादू ने कहा कि किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परिवर्तन के साथ किशोर-किशोरियों को अपनी सोच सकारात्मक रखते हुए अपनी समस्याओं को घर पर और दोस्तों के साथ विमर्श करना चाहिए साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और  सही मात्रा में एवं सन्तुलित आहार लेना चाहिए। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य एलएस कुंवर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का छात्रों का मार्गदर्शन करने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के  चिकित्साधिकारी डा. सुमित भाद, बबीता (सीएचओ), एएनएम रामराती रावत, शिक्षक गरिमा कन्याल, मीनाक्षी सती, सरोजनी चैहान आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जेएल रडवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *