उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अविलंब शुरू हो सड़क निर्माण का कार्य
गोपेश्वर (चमोली)। जिले के जोशीमठ ब्लाॅक की उर्गम घाटी के गीरा बांसा सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से बीते चार दिनों से क्रमिक अनशन किया जा रहा है। मंगलवार को चैथे दिन भी ग्रामीण क्रमिक अनशन पर डटे रहे। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन भेजकर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि चार दिन गुजरने के बाद भी ग्रामीणों की मांग पर कोई कार्रवाई न होना प्रशासन की ओर से की जा रही हिलाहवाली के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन का यही रवैया रहा तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
उर्गम घाटी के गीरा बांसा मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर ग्रामीणों का कल्पेश्वर मंदिर को जाने वाले मोटर मार्ग पर जुनगेर के पास क्रमिक अनशन कर मोटर मार्ग को जाम किया गया है। मंगलवार को प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जोशीमठ में उपजिलाधिकारी से वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से गीरा बांसा मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू करने की मांग करते आ रहे है। तीन वर्ष पूर्व इसका कार्य आरंभ भी किया गया था लेकिन बीच में ही इस मोटर मार्ग पर कार्य बंद कर ठेकेदार ने अन्य मोटर मार्ग पर कार्य आरंभ कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों को मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से अपील की है कि वे धरना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत कर निर्माण कार्य शुरू करवायें ताकि आंदोलन को समाप्त किया जा सके। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को मजबूरन उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पडेंगा। उपजिलाधिकारी को मिले शिष्टमंडल में प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप नेगी, देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह, मिंकल देवी, राजेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, रघुवीर नेगी शामिल थे। इधर जुनगेर में क्रमिक अनशन पर पांचवें दिन महावीर सिंह राणा, अवतार सिंह रावत, इंदर सिंह, लक्ष्मण सिंह, शंकर सिंह चैहान, गोपाल सिंह, मनोहर सिंह, पुष्पा देवी, रजनी देवी, हरकी देवी, प्रताप सिंह, करण सिंह, चंद्रशेखर, सुरेंद्र सिंह, हरि सिंह, जगजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गोपाल सिंह, शशि शेखर सिंह, अमर सिंह, दीपक, मनीष सिंह, पंकज, मंगल सिंह, विजय सिंह, अतुल, मोहन सिंह आदि शामिल थे।