नैनीताल। नैनीताल में जंगलों में आग एक बार फिर विकराल हो रही है। मंगलवार को बेतालघाट औरकैंची धाम के पास के जंगलों में आग भड़क गई। आग की लपटें गरमपानी के राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक पहुंच गई। आग लगन से स्कूल के तीन कमरे खाक हो गए। गनीमत है कि स्कूल की छुट्टियां चल रही है। इस वजह से कोई बडा हादसा नहीं हुआ। उधर कैंची धाम के आसपास जंगलों की आग से धुएं का गुबार है। 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस लिहाज से श्रद्धालुओँ को परेशानी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक बेतालघाट ब्लाक के बजेड़ी गांव के आबादी क्षेत्र में लगी आग तेज हवाओं और पिरूल के जलने से राजकीय जूनियर हाई स्कूल तक पहुंच गई। आग ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूल के तीन कमरे और कार्यालय में रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। आग की लपटें देख स्थानीय ग्रामीण, वन विभाग व पुलिस टीम आग बुझाने में जुटे। गनामत रही कि गर्मियों की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।