श्रीनगर गढ़वाल।  थाना श्रीनगर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया ग या कि उफालड़ा में नदी किनारे एक शव दिखाई दिया है, जिसमे SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी अजय सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये नदी में उतरकर शव को किनारे लाया व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक  विगत 08 दिनों से अपने घर से लापता चल रहा था, जिसकी उसके परिवार के द्वारा नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी, जिसकी SDRF टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।

मृत व्यक्ति का नाम  राजेंद्र लाल , उम्र – 53 वर्ष पुत्र बिशन लाल
निवासी :- एठाना, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल

रेस्क्यू टीम का विवरण

1. मुख्य आरक्षी अजय सिंह
2. आरक्षी प्रीतम नेगी
3. आरक्षी देवेन्द्र लाल
4. पैरामीडिक्स प्रवीन सिंह
5. चालक मनोज

error: Content is protected !!