हरिद्वार। बाइक दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला कलियर थाना क्षेत्र में हुआ। बाइक पर तीन युवक सवार थे। मृतक का नाम मोनू पुत्र रामचन्द्रन व घायलों के नाम धर्मेन्द्र पुत्र बालचन्द्र व सोनू पुत्र तेजपाल बताए गए हैं। घायल धर्मेन्द्र जीआरपी हरिद्वार में तैनात बताया गया है। फिलहाल वह छुट्टी पर घर आया हुआ था।

जानकारी के मुताबिक रूड़की के कलियर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर तेलीवाला गांव निवासी तीन युवक गुरुवार की देर रात बाइक पर सवार होकर कलियर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने रतमऊ नदी का पुल पार किया और कलियर की ओर मुड़ने लगे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जा गिरी। जिससे मोनू की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 
error: Content is protected !!