गोपेश्वर (चमोली)। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।
गोपेश्वर (चमोली)। आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर स्वीप चमोली द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत मंगलवार को गोपीनाथ कला मंच द्वारा ग्राम सगर, ब्रहमसैण एवं पपड़ियाणा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को एक एक वोट का महत्व समझाया गया तथा आह्वान किया गया कि जो लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने से वंचित रह गए हैं उन्हें अपना नाम शीघ्र मतदाता सूची में दर्ज कराते हुए मतदाता पहचान पत्र बनाना चाहिए।
इस अवसर पर स्वीप चमोली टीम के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सती, शिशुपाल नेगी, अशोक हटवाल, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।