चमोली (गौचर)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर में आज कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसे सामान्यत: विदाई समारोह के नाम से जानते हैं। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने भारतीय परंपरा के अनुसार कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी और शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कक्षा 11 व 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम का संचालन 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ऐश्वर्या और अर्पिता नेगी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के पश्चात शुरू किया गया । कार्यक्रम में सभी 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपने इस विद्यालय से उन्हें क्या-क्या सीख मिली किन-किन

कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा उन्हें इस विद्यालय से क्या कुछ सीखने को मिला सभी को छात्र-छात्राओं को एक-एक करके अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका दिया गया। तत्पश्चात यदृच्छ्या एक-एक पर्ची निकालकर उस पर्ची में जो लिखा होगा उस टास्क को पूरा करना होता हैं । बच्चों के द्वारा की गई विद्यालय की साज-सज्जा दर्शनीय थी। विद्यालय की सजावट में प्रयोग किया गया बच्चों का शिल्प कौशल प्रशंसनीय था। छात्र-छात्राओं ने बहुत से रुचिकर गेम्स भी खेले। मिस्टर फेरवल प्रिंस बर्तवाल और मिस फेरवल ज्योति रावत चुने गए इसके साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्नेहा चुनी गई। चयन के लिए बच्चों से कुछ प्रश्न भी पूछे गए, ये प्रश्न उनके विवेक की परीक्षा के लिए पूछे गए थे। बच्चों ने अतीव समझदारी से प्रश्नों के उत्तर देकर सभी को संतुष्ट किया। बच्चों की वेशभूषा, यदृच्छ्च्या पर्ची में मिला टास्ट को पूरा कर , प्रश्नोत्तरी के आधार पर मिस्टर एवं मिस फेरवल का खिताब प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी जी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका स्थान हमेशा हमारे हृदय में रहेगा, तथा इस बार बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया। सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बच्चे आज हेजलमून के चमकते सितारे हैं, शीघ्र ही ये संपूर्ण विश्व को अपने प्रकाश से आलोकित करेंगे।

संवाद ब्यूरो एक्सप्रेस रिपोर्टर : शिवम फरस्वाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *