हरिद्वार। एक बंद पड़े मकान से चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

विदित हो कि लक्सर निवासी प्रखर श्रीवास्तव पुत्र कुलदीप सिंह श्रीवास्तव निवासी लोको कॉलोनी लक्सर, हरिद्वार 18 फरवरी को किसी काम से परिवार समेत बाहर गए हुए थे। 22 फरवरी को जब वह वापस लौटे तो घर से अज्ञात चोर ने टीवी चोरी कर लग गए थे। तहरीर पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली। साथ ही मुखबिर तंत्र की मदद ली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुड़की रोड से दीपक उर्फ हनी पुत्र सेठ पाल निवासी खेड़ी कलां लक्सर जिला हरिद्वार व आमिर उर्फ सोनू पुत्र शमशेर निवासी मोहल्ला लक्सरी थाना लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी की गई एलसीडी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

error: Content is protected !!