चमोली (गोपेश्वर) । आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास अनुभाग उत्तराखंड शासन द्वारा अतिवृिष्ट के कारण किसी भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाओं के दृष्टिगत राज्य के समस्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक निजी एवं सरकारी और आंगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों, कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी, कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ) तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए दिनांक 14 व 15.07.2023 को अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए है। जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला बाल विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जारी किए है।