चमोली (नंदानगर)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें विकासखण्ड नंदानगर के कुमारतोली स्थित सरस्वती विद्यामंदिर कल रात नंदाकिनी नदी के उफान में आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यालय की दीवार तोड़ कर नदी विद्यालय के बीचों बीच आ गई है। विद्यालय के आसपास नागरिकों के मकानों, खेतों को भी भारी नुक़सान हुआ है। ग्राम सीक की ओर से बादल फटने की अपुष्ठ खबर आ रही है । नदी अभी भी उफान पर है। सभी सतर्क रहें सुरक्षित रहे। यहां की ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी मंदाकिनी नदी तूफान पर है और पानी कम होने का नाम नहीं ले रही है शुक्र हो गया यह घटना मां नंदा की कृपा से दिन में नहीं हुई अन्यथा बहुत बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी, अक्सर हमारे पहाड़ों में देखने को मिलता है जिस दिन अत्यधिक बारिश होती है उस दिन मौसम विभाग के द्वारा कोई भी छुट्टी नहीं होती है और जिस दिन धूप होती है उस दिन मौसम विभाग द्वारा या जिला अधिकारी द्वारा छुट्टी घोषित की जाती है। आजकल अत्यधिक बरसात के मौसम में ज्यादा इधर-उधर ना जाए फालतू की यात्रा करने से बचें और अपनी तथा अपनों की सुरक्षा स्वयं करें सतर्क रहे जागरूक रहे।।

 

 

error: Content is protected !!