गोपेश्वर (चमोली)। 20 मई 2023 को खुलेंगे चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ भगवान के कपाट। 15 मई 2023 से श्री रुद्रनाथ-गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर में कपाटोद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जहाँ दिनाँक 15 मई 2023 प्रातः से 17 मई 2023 प्रातः तक श्री रूद्रनाथ भगवान अपने गद्दीस्थल पर भक्तों के दर्शनार्थ विराजमान रहेंगे । तत्पश्चात 17 मई 2023 को श्री रुद्रनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली रुद्रनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी 20 मई 2023(शनिवार) को पूर्ण विधि-विधान के साथ ब्रह्ममुहुर्त पर श्री रूद्रनाथ भगवान के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे ।इस बार पंडित श्रीमान जनार्दन प्रसाद तिवाड़ी जी श्री रूद्रनाथ भगवान के मुख्य पुजारी होंगे ।

error: Content is protected !!