उत्तराखंड (देहरादून)। फर्जी क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामलें में उत्तराखंड एसटीएफ़ ने कारवाई करते हुए हरिद्वार से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से छह मोबाइल फोन 14 डेबिट कार्ड एक ops मशीन एक कंप्यूटर बैंक की पासबुक और लेनदेन के रजिस्टर बरामद किए गए हैं एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि गृह मंत्रालय के 14 सी वेब पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड और अन्य माध्यमों से लाखों रुपए की ऑनलाइन की 22 अलग-अलग घटनाएं प्राप्त हुई थी जिस पर एसटीएफ ने हरिद्वार के रावली मेहदूद से चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई जिसमे सेंटर को संचालित करने वाले मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और भी जांच की जा रही है जिसने अभी और भी तथ्यों की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!