पौड़ी गढ़वाल (कोटद्वार) इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें अपनी मां की हत्या करने वाला फरार आरोपी पुलिस की चंगुल में फंस गया है जी हां मौ0 आजाद पुत्र स्व0 खलील अहमद, निवासी-आमपड़ाव, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि मेरे भाई अशरफ और उसकी पत्नी नाजमा, साली नाजरा आदि के द्वारा घर में आकर मेरी पत्नी व माता के साथ मारपीट करने एवं माता साहिदा (उम्र 55 वर्ष) की चाकू से वार कर हत्या कर दी है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-187/2024, धारा-103/3(5) / 352 B.N.S बनाम अशरफ आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
हत्या की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिंह द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर घटना का शीघ्र अनावरण कर सूचना संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अशरफ (उम्र-46 वर्ष) पुत्र स्व0 खलील अहमद, निवासी-आमपडाव कोटद्वार थाना कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल (जो कि मृतका का सौतेला बेटा है) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।