चंपावत। पुलिस लाइन चम्पावत में पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चों एवं महिला पुलिस कर्मियों हेतु किया गया तीज पर्व का आयोजन उपवा जिलाध्यक्ष महोदया श्रीमती उर्मिला पींचा द्वारा विशिष्ट अतिथिगण माननीय न्यायाधीश महोदया श्रीमती शिवानी पशबोला तथा माननीय न्यायाधीश महोदया सुश्री जहाँ आरा अंसारी के स्वागत कर किया गया । तीज में तीज क्वीन, रैम्पवॉक, डांस, क्विज, बैलून आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिनमें सभी महिलाओं द्वारा बहुत उत्साह व जोश से प्रतिभाग किया गया। सभी महिलाएं सज संवर कर कार्यक्रम में आई एवं अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई सभी विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल एवं मंच संचालक को भेट स्वरूप उपहार दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं /बचों, को जलपान व महिलाओं को #सावन का विशेष उपहार चूड़ियाँ उपहार स्वरूप वितरित की गयी।