पिथौरागढ़। आर.टी.सी. पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों के 09 माह के गहन प्रशिक्षण के सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में कराया गया प्रीतिभोज (बड़ा खाना) का आयोजन रिक्रूट आरक्षियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बांधा समा। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा समस्त रिक्रूट आरक्षियों को आगामी पासिंग आउट परेड हेतु दी गई हार्दिक शुभकामनाएं। वर्तमान में आर.टी.सी. पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में 85 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है, जिसमें 09 माह के गहन प्रशिक्षण के पश्चात अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरान्त दिनांक- 31 मार्च 2024 को उक्त रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड होनी है। उक्त रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में दिनांक- 27.03.2024 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन पिथौरागढ़, श्री एन0सी0 जखमोला के सहयोग से पुलिस लाईन में प्रीतिभोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रतिसार निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया जिसके पश्चात पुलिस लाईन के गौरी हॉल सभागार में रिक्रूट आरक्षियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा समस्त रिक्रूट आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की गई तथा पासिंग आउट परेड हेतु अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि पीओपी का दिन उनका अपना दिन है जिस दिन उन्हें सिर्फ अपने लिए दिल से ड्रिल करनी है तथा अपना शत प्रतिशत देना है। प्रतिसार निरीक्षक महोदय द्वारा भी समस्त रिक्रूट आरक्षियों को उनके 09 माह के गहन प्रशिक्षण के सकुशल समापन होने पर बधाई दी गई तथा पीओपी हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गई साथ ही प्रशिक्षण को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त प्रशिक्षक स्टॉफ का भी आभार व्यक्त किया गया। इसके पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा स्वयं समस्त रिक्रूट आरक्षियों को भोजन वितरण किया गया जिससे सभी जवानों का मनोबल बढ़ा हुआ दिखा तथा उनमें काफी उत्साह देखने को मिला। सभी जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया का आभार व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे।

 

error: Content is protected !!