चमोली (लंगासू)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें चमोली जिले के राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज लांगासू की छात्रा स्वेता जोशी ने Digital India में हासिल किया ऑल इंडिया में पहला स्थान , भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र  और प्रदेश को  गौरवान्वित किया जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री-Y.P सेमवाल जी ने छात्रों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रेषित की व मार्गदर्शन किया , इस मौके पर मौके पर डिजिटल इंडिया के प्रोजेक्ट हेड नरेश कोहली जी व प्रोजेक्ट मैनेजर SK आर्यन व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे । जीआईसी लंगासू से राष्ट्रीय स्तर रही स्वेता जोशी और जिला स्तर पर कंचन सेमवाल तथा विद्यालय स्तर पर  डोली ,प्रीति, संस्कृति रहीं।  आपको बता दें डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आप में डिजिटल साक्षरता, डिजिटल संसाधनों और सहयोगपूर्ण डिजिटल प्लेटफार्म पर ध्यान केन्द्रित करके भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज के रूप में परिवर्तित करना है । यह सार्वभौमिक डिजिटल साक्षरता और डिजिटल संसाधनों / सेवाओं की भारतीय भाषाओं में उपलब्धता पर भी बल देना है।

error: Content is protected !!