पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने लिया पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन तत्पश्चात की गई लम्बित विवेचनाओं की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी।

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने लिया पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन तत्पश्चात की गई लम्बित विवेचनाओं की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा सभागार में जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन लिया गया। मासिक सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई। कुछ पुलिस कार्मिकों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कतिपय समस्याओं को आगामी दिवसों मे हल करने का अश्वासन दिया गया। उपस्थित कार्मिकों से इस वर्ष की यात्रा के प्रथम चरण के दौरान आयी समस्याओं की जानकारी ली गयी व सुझाव प्राप्त किये गये। पुलिस से सम्बन्धित सुझावों पर यात्रा के द्वितीय चरण में अपेक्षित सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये। अन्य विभागों से सम्बन्धित सुझावों पर तत्काल रिपोर्ट बनाकर पत्राचार किये जाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा इस वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा के प्रथम चरण में ड्यूटी पर लगे सभी कार्मिकों द्वारा की गयी अच्छी ड्यूटी के लिए धन्यवाद दिया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि, आज का सम्मेलन आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए है, बेझिझक अपनी बात या समस्या बतायें। उन्होने कहा कि उनके लिए पुलिस बल का कल्याण सर्वोपरि है। जितना सम्भव हो सकेगा हरेक समस्याओं का निराकरण किये जाने के हर स्तर पर प्रयास किये जायेंगे।

अब तक की केदारनाथ यात्रा में 11 लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम आये हैं, जिस प्रकार से पहले चरण की यात्रा में आपके द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया है, आगे भी इसी प्रकार की अपेक्षा रखी गयी। विशेषकर जनपद पुलिस के स्तर से प्रारम्भ किये गये ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत सभी कार्मिकों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया है। यात्रा के प्रथम चरण के उपरान्त मानसूनी सीजन में हुई बारिश के दौरान मार्ग बाधित होने व आपदा की स्थिति बनने में भी पुलिस बल के सराहनीय योगदान की प्रशंसा की गयी। इस प्रकार से यात्रा सीजन एवं मानसूनी बारिश सीजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 76 पुलिस, अभिसूचना, फायर, संचार, जल पुलिस व डीडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के साथ ही मासिक सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त की गई।

मासिक सम्मेलन की समाप्ति के उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक प्रारम्भ की गयी। लम्बित विवेचनाओं का थानावार, एवं विवेचकवार गहनता से समीक्षा कर विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए। अनावश्यक रूप से लम्बित चल रही विवेचनाओं का निर्धारित समयावधि में निस्तारण न होने पर अप्रसन्नता प्रकट करते हुए तत्काल विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर उपस्थित विवेचकों को निम्नानुसार निर्देश दिए गए-
1- पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए हरेक फरियादी की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। मा0 मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पोर्टल को प्रतिदिवस लॉगिन कर प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनकी शिकायतों का निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
2- मा0 न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समन व अन्य अहकमातों की तामीली सुनिश्चित किये जाने व सही रिपोर्ट लगाये जाने के निर्देश दिये गये।
3- सभी थानों के रजिस्टर नम्बर 8 को अद्यावधिक किये जाने एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों के स्तर से नियमित रूप से अवलोकन एवं उनकी निरीक्षण टिप्पणी अंकित किये जाने के निर्देश दिये गये।
4- निरोधात्मक कार्यवाही को अधिकाधिक बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए।
5- आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस के तहत हुई कार्यवाही पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए इसे निरन्तरता के क्रम में आगामी समय में भी प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
6- उत्तराखण्ड पुलिस ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए इसके विभिन्न फीचरों सहित गौरा शक्ति के अन्तर्गत अधिकाधिक पंजीकरण करने के निर्देश दिये गये।
7- ई-बीट बुक को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गये, साथ ही सभी बीट आरक्षी व हल्का प्रभारियों को उनके क्षेत्र में भ्रमण का विवरण ऑनलाइन अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये।
8- वर्तमान समय में प्रचलित ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
9- सीसीटीएनएस से सम्बन्धित सभी ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
10- आनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से चेक किये जाने के निर्देश दिए गए।
11- थानों को आवंटित गौरा शक्ति से सम्बन्धित सीयूजी नम्बर ऑन रखे जाने के निर्देश दिये गये।

आयोजित हुए मासिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा बैठक अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल पुलिस पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्री श्याम लाल, एसओजी व एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज नेगी, प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाईं, निरीक्षक अभिसूचना मनोज बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग श्री सुरेश चन्द्र बलूनी, थाना प्रभारी गुप्तकाशी श्री अजय कुमार जाटव, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि श्री सदानन्द पोखरियाल, थानाध्यक्ष ऊखीमठ श्री राजीव चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाईं, प्रभारी आशुलिपिक श्री नरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी घोलतीर सूरज कण्डारी, चौकी प्रभारी दुर्गाधार योगेश कुमार, चौकी प्रभारी जवाड़ी दिनेश सिंह सती, चौकी प्रभारी जखोली नरेन्द्र सिंह गहलावत, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत, प्रभारी महिला हैल्प लाइन ज्योति कण्डारी, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा संयोगिता रावत, एसएसआई रुद्रप्रयाग केशवानन्द पुरोहित, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट, उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शाह, उपनिरीक्षक शिव प्रसाद, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक सीमा चौहान, उपनिरीक्षक राखी बिष्ट, उपनिरीक्षक वन्दना अग्रवाल, उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार योगेश सामन्त, उपनिरीक्षक एलआईयू अनिल रावत, प्रधान लिपिक अजय कुमार, ऑंकिक प्रदीप कुकरेती, उपनिरीक्षक परिवहन नरेश लाल प्रभारी अग्निशमन श्री गणनाथ सिंह बिष्ट सहित कुल 120 अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। मासिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा गोष्ठी के उपरान्त सभी के द्वारा पुलिस लाइन में सामूहिक भोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *