गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर मैदान के प्रांगण में होलिका दहन के अवसर पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्म0गणों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी तथा होलिका दहन के साथ ही सभी को बताया गया कि आइए हम अपने अन्दर की बुराईयों को इस अग्नि में त्यागकर अच्छे विचारों को अपने मन में रखें और सदैव एक-दूसरे के साथ मृदु व्यवहार रखेगें। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखते ही बन रहा था जो पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी ही मस्ती के रंग में रंगे नजर आए होलिका दहन के उपरांत खुशी, प्रेम, मित्रता व विविध रंगो के इस महापर्व पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के परिजनों तथा बच्चों के द्वारा झूमते हुए जमकर नृत्य किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री अमित सैनी, प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री आनन्द रावत सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण तथा पुलिस परिवार के बच्चों व परिजनों द्वारा पूजा अर्चना में हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिया गया।

error: Content is protected !!