रूद्रप्रयाग। श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव कराने के उद्देश्य से श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने आज श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जयाजा लिया और किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो इसको सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने धाम पर तैनात पुलिस बल से संवाद कर उनके रहने, खाने आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड पुलिस की थीम “मित्रता सेवा सुरक्षा” की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित कर वर्तमान में जारी मौसम सम्बन्धी अलर्ट के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी के निर्देश दिए।

 

error: Content is protected !!