पौढ़ी गढ़वाल (कोटद्वार)।  इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें 18 अक्टूबर को कोटद्वार के सिनेमा हॉल में दिखाया जाएगा एक जबरदस्त फिल्म, जिस  फिल्म का नाम रखा गया हैं “शहीद” कोटद्वार में कल फिल्म के निर्माता और निर्देशक देबू रावत ने कोटद्वार में पत्रकारवार्ता करते हुए बताया कि  यह फ़िल्म उत्तराखंड के एक वीर जवान के शहादत और उसके परिवार के संघर्ष की कहानी के ताने बाने पर बुनी गई है । फिल्म क्षेत्रीय संस्कृति को दर्शाती है यह फिल्म उत्तराखंड के नौजवान सैनिक की शहादत और उसकी नवविवाहित पत्नी की प्रड़ताड़ना को लेकर बनाई गई है।  जी हां उत्तराखंड में फिल्म नीति बनने के बाद से लगातार क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा तो मिल रहा है, लेकिन प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में सिनेमा हॉल न होने के कारण हमारी संस्कृति पर आधारित फिल्मो को वो सफलता नही मिल पा रही है। देबू रावत ने कहा कि फिल्म शहीद की कहानी उत्तराखण्ड के ऐसे नौजवान सैनिक और उसके परिवार की परिस्थितियों की पीड़ा पर आधारित है, जो विवाह के चन्द दिनों बाद ही शहीद हो जाता है। उसके शहीद हो जाने के उपरान्त कैसे उसकी विधवा पत्नी को दोषी मानकर प्रताड़ित किया जाता है और कैसे सैनिक का वृद्ध पिता अपनी विधवा बहू के पुनर्विवाह के लिए संघर्ष करता है और आखिर में अपने प्रयोजन में सफल हो पाता है। इसी सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने पर बुनी हुई यह फिल्म है। देखना न भूलें एक गढ़वाली फौजी के परिवार की संघर्ष की कहानी।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!