पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड की बेटियां आज क्यों फर्जी लोगों के जाल में फंस रही हैं सोशल मीडिया पर फर्जी लोगों से दोस्ती कर आखिर अपने उत्तराखंड से कहां लापता हो रही। मुख्यालय की पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक राजस्व गांव निवासी एक व्यक्ति ने यूपी के बिजनौर निवासी एक युवक पर बेटी को झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहसील पौड़ी के पूर्वी मनियारस्यूं एक राजस्व क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को इस संबंध में तहरीर सौंपी। जिसमें उसने बताया कि बिजनौर निवासी एक युवक उसकी 21 साल की बेटी को फुसलाकर व शादी का झांसा देकर भगा ले गया। बताया युवक इन दिनों अपने परिजनों के घर आया था। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है। न जाने अब क्यों ऐसा हो रहा हैं उत्तराखंड की बेटियों को बहला फुसलाकर जूठे प्रलोभन देकर लड़कियों का अत्याचार हो रहा है, न जाने हजारों बेटियां उत्तराखंंड से लापता हो चुकी है। आज फर्जी लड़कों से दोस्ती कर सोशल मीडिया से यह घटना देखने को मिल रही हैं। सोशल मीडिया से दोस्ती न करे सतर्क रहें और सावधान रहें। पुलिस को ऐसे लोगों का सत्यापन जरूर करना चाहिए अपनेेे घर गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना सत्यापन के नहीं आना देना चाहिए।