चमोली (थराली)। जनपद अन्तर्गत तहसील जोशीमठ, चमोली एंव थराली में विगत 13 अगस्त की रात्रि भारी वर्षा के कारण हुई क्षति के बाद राहत एंव बचाव कार्य जारी है। पीपलकोटी, मायापुर, अगथला, मेहरगॉव आदि क्षेत्रों में मलबा हटाने हेतु जेसीबी एंव 50 मजदूर कार्य कर रहे हैं। बंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रभावित 90 परिवारों के 366 सदस्यों को होटल/धर्मशालाओं में अस्थायी रूप से रूकवाया गया है। प्रभावितों के लिए मायापुर में सामुदायिक भोजनालय भी संचालित किया गया है। शनिवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावित परिवारो को 100 राशन किट बांटे गए है। जनपद अन्तर्गत कौजपोथनी के कांडा एव इन्द्रानगर तोक, सुतोल, रतगाँव के दो तोकों को छोडकर अन्य समस्त आपदा प्रभावित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा चुकी है। पीपलकोटी, गडोरा एवं मायापुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। प्रभावित स्थानो पर मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!