बागेश्वर। उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर हैं रेखा पांडे।इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है पहाड़ की महिला शक्ति में सब कुछ करने की क्षमता होती है उनको सही रास्ता दिखाने वाला मिले तो वो दुनिया में परचम लहरा लेती है।समाज में पुरुष सोच की धारणा वाला काम बन चुका टैक्सी ड्राइविंग को पहाड़ की इस महिला रेखा पांडेय जी ने तोड़ कर दिखाया है।

अपको बता दें रेखा रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस की टैक्सी चलाती है। रेखा बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली है। उनका ससुराल रानीखेत में है। रेखा टैक्सी ड्राइवर का काम पिछले 2 महीने से कर रही है। हम रेखा जी के हौंसलो को सलाम करते है।

 

 

error: Content is protected !!