पिथौरागढ़। भारत के साथ ही उत्तराखण्ड और हमारे प्रदेश के जिला पिथौरागढ़ के लिए खुशखबरी है आपको बता दें की ब्रिजेश और निकिता ने यूथ विश्व कप में जीता गोल्ड । मोंटेनेग्रो की राजधानी बुडवा में आयोजित यूथ विश्व कप में निकिता चंद और ब्रिजेश टम्टा ने स्वर्ण पदक जीता। यह उत्तराखंड मुक्केबाजी के इतिहास में पहली बार है कि एक ही जिले के दो मुक्केबाजों ने यूथ विश्व कप मैं स्वर्ण पदक जीता। ब्रिजेश ने अजर बैजान के अपने प्रतिद्वंद्वी नजारोव बिलालहाबासी को हराया और निकिता ने अपने प्रतिद्वंद्वी रूस कि कोवलेंको लुइज़ को हराया और स्वर्ण पदक जीता। न्यूज संवाद उत्तराखंड की टीम ने जब निकिता से संपर्क किया तो निकिता ने बताया कि वो अपने देश और राज्य के लिए कुछ नया करना चाहती हैं और उन्होंने कहा कि मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरे माता पिता और गुरुजनों का सबसे बड़ा सहयोग रहा हैं । इस अवसर पर दोनो प्रतिभावान खिलाड़ियों और उनके कोचों के साथ साथ परिवार जनों को पूरे क्षेत्र में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। सभी लोग उनको बहुत–बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहें हैं।