बद्रीनाथ (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों और दिव्य दरबार के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब चारधाम यात्रा के लिए बदरीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है, श्रद्धालुओं को भगवान बदरीनाथ के दर्शन के साथ ही बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से भगवत कथा भी सुनने को मिलेगी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बदरीनाथ धाम के परमार्थ निकेतन में तीन दिन कथा कर रहे हैं. बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को भगवान के बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं,यहां उन्होंने आज यानी 17 जून से कथा आरंभ कर दी है. ये कथा 19 जून तक आयोजित होगी. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे. इसके बाद उन्होंने खाक चौक आश्रम पहुंचकर भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की. बताया जा रहा है कि वह यहां परमार्थ निकेतन में ‘श्री बदरीनाथ महात्म्य’ कथा करेंगे. कथा को लेकर स्वयं सेवकों ने तैयारी पूरी कर ली है,यह कथा बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज पर लाइव भी देखी जा सकेगी।

error: Content is protected !!