गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के स्व-वित्तपोषित शिक्षा संकाय की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कुलदीप सिंह नेगी जी, डॉक्टर अमित जैयसवाल जी, डॉक्टर अखिलेश कुकरेती जी, डॉक्टर चंद्रेश जोगिला जी , डॉक्टर रमाकांत यादव जी (विभागाध्यक्ष), डॉक्टर नाभेंद्र गुसाईं जी ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया, कार्यक्रम के दौरान सत्र 2023 -24 B.Ed. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का परिचय लिया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कुलदीप सिंह नेगी जी ने कहा कि ” पूर्व में फ्रेशर पार्टी का आयोजन के नाम पर अपने जूनियर छात्रों की रैगिंग की जाती थी, वर्तमान में ये फ्रेशर पार्टी एक छात्र छात्राओं के व्यक्तिव विकास , एवम घनिष्ठता स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रही है , इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र छात्राएं जूनियर्स और सीनियर्स का आदर एवम सम्मान करना सीखते हैं। विभागाध्यक्ष डॉक्टर रमाकांत यादव जी ने पूर्व के छात्र छात्राओं की उपलब्धि के साथ साथ छात्रों को वर्ष भर की शैक्षिक एवम सह- शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को विभिन्न टास्क वितरित किए गए जिसमें छात्रों के द्वारा अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रस्तुति दी, जिसके मापन हेतु निर्णायक मंडली द्वारा छात्र छात्रों को अंक प्रदान किए गए , जिसमे निर्णय के रूप में मिस्टर फ्रेशर सूरज कांत, मिस फ्रेशर सिमरन पंत चुनी गई, विभाग के शिक्षकों के द्वारा चुने गए छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के सभी शिक्षक गण डॉक्टर रुपिन कंडारी , डॉक्टर बबिता , डॉक्टर समीक्षा एवम द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रही,

error: Content is protected !!