धाम यात्रा पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण 21 फरवरी से शुरू किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए एडवांस बुकिंग कर सकेंगे।

चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के मुताबिक पहली बार यात्रा शुरू होने से दो माह पहले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट 21 फरवरी से खुल जायेगी। बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण कराना अब अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। इस बार ऑफलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे। ऋषिकेश स्थित यात्रा कार्यालय में ही एक काउंटर खुलेगा।

ऐसे करें पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए अलग-अलग विकल्प दिए हैं। इसके लिए विभाग की वेबसाइट – registrationandtouristcare-uk-go पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर- 0135- 1364 पर व touristcareuttarakhand से भी पंजीकरण कर सकते हैं

error: Content is protected !!