चमोली (नंदप्रयाग)। महावीर चक्र विजेता शहीद अनुसूया प्रसाद की जयंती पर क्षेत्र में विकास कार्यों की जगी आस। नौना के ग्रामीणों ने सरकार से महावीर चक्र विजेता की जयंती पर उठाई मांगे। इंडो पाक युद्ध 1971 में देश के लिए अपने अदम्य साहस का परिचय देकर शहीद होने वाले महावीर चक्र विजेता शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ जिनका संबध मूल रूप से जनपद चमोली के नंदप्रयाग के नौना गांव से है आज उनके पैतृक गांव में उनकी जन्म जन्म जयंती बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए शहीद अनुसूया प्रसाद मेमोरियल समिति देहरादून व रामा पजल एवम पूर्व सैनिकों द्वारा सबसे कम उम्र मात्र 19 साल की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले इस भारत मां के लाल के बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक थराली भूपाल राम टम्टा ने सभी क्षेत्रवासियों को उनकी देशभक्ति की शहादत को यादगार बनाने के लिए उनका स्मृति द्वारा बनाए जाने जी भी बात कही साथ ही निकट भविष्य में उनके योगदान पर क्षेत्र में नए विकास कार्यों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल एच एस रावत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि उनके नाम से अब एक फाउंडेशन बनाया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि व इतिहासकार भुवन नौटियाल ने बताया कि 36 साल पहले उन्होंने एक छोटे से समाचार पत्र नवभारत टाइम्स की मदद से इस लाल को प्रकाश में लाकर सरकार को चेताया था आज उन्होंने सरकार से शहीद के गांव के विकास के लिए 5 लाख रुपए विधायक निधि से स्वीकृत करने का भी अनुमोदन किया।इस दौरान महिला मंगल दल केमडा, मटई, कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनको विधायक जी द्वारा नगद पुरस्कार भी दिया गया। कर्नल डी एस पार्टवाल ,दिनेश गौड़ ने भी शहीद के योगदान को क्षेत्र सम्मुख प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सूबेदार हरीश गौड़ तथा अनिल गौड़ द्वारा किया गया तथा समस्त पूर्व सैनिक नंदा नगर घाट द्वारा शहीद को नमन किया गया ।इस मौके पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
संपादक : शिवम फरस्वाण