साइबर जागरूकता पाठशाला 

ऑनलाइन दोस्ती के बाद करती हैं न्यूड वीडियो कॉल फिर वायरल की धमकी देकर पैसे ऐंठती हैं फ्रॉड लड़कियां।

सोशल साइट्स पर अनजान युवती या महिला से दोस्ती करना महंगा पड़ सकता है। इसमें ठगे जा सकते हैं या फिर दोस्तों और समाज में बदनामी भी हो सकती है‌।
साइबर अपराधियों के द्वारा आजकल लड़कियों को पैसों में हायर कर सोशल मीडिया में दोस्ती कर न्यूड वीडियो कॉलिंग के जाल में फंसाकर, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और वीडियो बना कर कई माध्यम से रुपयों की मांग की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से सरकारी नौकरियों के कर्मचारी , आर्मी और पुलिस के जवानों और बिज़नेसमेन लोगों को टारगेट किया जा रहा है
साइबर ठग लोगों को वॉट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करते हैं। इनमें महिलाओं का उपयोग किया जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति कॉल रिसीव कराता है, उसके सामने एक निर्वस्त्र महिला होती है। वह उससे बात करती है। इस दौरान वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया जाता है। इसके बाद ठग इस आपत्तिजनक वीडियो को एडिट कर उस व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजकर उसे ब्लैकमेल करता है।

ऑनलाइन वीडियो कॉल ठगी से ऐसे बचें :

◆ व्हाट्सएप पर अगर अपरिचित नंबर से फोन आता है तो उसे रिसीव न करें।

◆ गलती से कॉल रिसीव कर लेते हैं, तो सामने का कैमरा ऑन न करें।

◆ व्हाट्सएप प्राइवेसी में अपना अकाउंट सिर्फ कॉन्टेक्ट कर के रखें।

◆ फेसबुक में आने वाले लाइव चैट के विज्ञापन से बच के रहें।

◆ जूम मीटिग एप की आइडी सार्वजनिक न करें, एडमिन कैमरा डिसेबल कर दें।

किसी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर या बढ़ते हुए साइबर अपराध को रोकने के लिए तुरंत 1930 पर कॉल करें या अपनी शिकायत को निकट के पुलिस स्टेशन में दर्ज करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *