चमोली। चमोली में मशरूम उत्पादन महिला समूहों एवं काश्तकारों के लिए फायदे का सौदा साबित होने लगा है। उद्यान विभाग की ओर से महिला समूहों एवं काश्तकारों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने के साथ ही जिला योजना से 50 फीसदी सब्सिडी पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराया गया। जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि मशरूम की खेती कम मेहनत में बेहतर व्यावसायिक लाभ देने वाली फसल है। माह अक्टूबर से आज तक काश्तकारों द्वारा 1300 किलोग्राम मशरुम का विपणन कर तीन लाख से अधिक की आय अर्जित कर ली गई है।