अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बस हादसे के दो घायलों ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अब एम्स में अब 11 घायलों का उपचार चल रहा है। एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि 4 नवंबर को अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे में घायल हुए मरीजों को एक-एक करके एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। देर रात उपचार के दौरान भर्ती घायलों में शामिल 21 वर्षीय राहुल बडोला और 17 वर्षीय तुषार निवासी धुमाकोट की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों के मरने की जानकारी प्रशासन और परिजनों को भी दे दी है। राहुल और तुषार की मौत की खबर से धुमाकोट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

error: Content is protected !!