गौचर (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें रानीगढ क्षेत्र दुवा निवासी कुलदीप सिंह कंडारी पुत्र श्री मदन सिंह कंडारी उम्र 35 वर्ष इनकी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल, इंटर और स्नातक नागालैंड मणिपुर से हुई। इनकी माता श्रीमती शांता देवी व पत्नी सपना देवी गृहिणी हैं। वर्तमान समय में रायपुर देहरादून में निवास करते हैं। ये पिछले 13 वर्षो से आसाम राईफल में सिपाही पद पर सेवारत थे। इसी दौरान कुलदीप सिंह ने कण्डारी ने ऑफिसर स्पेशल कमीशन पास कर के आज 14 दिसंबर 2024 को IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। और अब इनकी तैनाती असम राइफल असिस्टेंट कमांडेंट पद पर हुई। कुलदीप सिंह कंडारी के सेना में ऑफिसर बनने पर पूरे परिवार,गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है।

error: Content is protected !!