उधमसिंह नगर (खटीमा)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है खटीमा की अनुष्का को नीट परीक्षा में मिली सफलता गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में मिला प्रवेश नीट परीक्षा परिणामो में जहां उत्तराखंड के अनेक युवाओं ने सफलता हासिल की है वहीं इन्हीं के बीच एक बेटी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से भी है जिसे नीट परीक्षा में सफलता मिली है। जी हां हम बात कर रहे हैं खटीमा की अनुष्का मुडेला की जिन्होंने नीट परीक्षा में 612 अंक प्राप्त कर 6451 रैंक हासिल की है। आपको बता दें कि अनुष्का ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में प्रवेश ले लिया है। अनुष्का खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय शिक्षा भारती की पूर्व छात्रा हैं। अनुष्का ने जहां अपने क्षेत्र का मान बढाया है ,वहीं उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

error: Content is protected !!