बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाले घिनौन मामला सामने आया है. यहां छोटे बेटे ने ही अपनी मां के साथ गलत काम किया।
ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र में बेटे ने ही 65 साल की बुजुर्ग मां के साथ रेप किया। बड़े भाई की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के बड़े बेटे ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी। सुलतान पर पट्टी के निकट के एक गांव में बेटे ने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। कमरा बंद कर एक बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया है।सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रतनपुरा निवासी दिव्यांग वृद्धा (65) घर के आंगन में सो रही थी, तभी उसका छोटा बेटा आया और मां को कमरे में सोने के बहाने ले गया। कमरा अंदर से बंद कर बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया। कमरे से मां की कहराने की आवाज सुनकर बड़ा बेटा पहुंचा। काफी देर खटखटाने पर कमरा नहीं खुला। जिस पर उसने कमरे का दरवाजा तोड़कर मां को बाहर निकाला। उसके बाद वह मां को अपने कमरे में ले गया। इस दौरान उसकी आरोपी भाई से झड़प भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मंगलवार सुबह पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि पीड़िता के बड़े बेटे की तहरीर पर आरोपी अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।