नंदानगर। जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गुरुवार को नंदानगर के कुंतरी फाली, सेरा और धुरमा गाँवों का दौरा कर आपदा क्षेत्र का निरीक्षण किया उन्होंने आपदा प्रभावितों से बातचीत कर आपदा की जानकारी ली और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

नंदा नगर आपदा में कुल 10 लापता लोगों में 2 के शव बरामद शेष की खोजबीन जारी हैं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा कुंतरी से नरेन्द्र सिंह और जगदम्बा प्रसाद दो लोगों के शव बरामत किये गए हैं। इस प्रकार शेष 8 लापता लोगों की खोजबीन जारी हैं।इस दौरान गंभीर रूप से घायल और बीमार व्यक्तियों के तत्काल राहत हेतु 11 लोगों को हायर सेंटर भेजा गया जिनमें भीम सिंह (55), कमला देवी (60), सचिता देवी(53 वर्ष)सहित अन्य 8 लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उपचार हेतु देहरादून भेजा गया।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बाधित मार्गों को शीघ्र सुचारु करने, प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट करने तथा भोजन और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुंतरी लगा फाली के प्रभावित परिवारों के लिए सैती प्राथमिक विद्यालय, मरिया आश्रम और पूर्ति निरीक्षक गोदाम में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। धुरमा गाँव के लगभग 25 और सेरा गाँव के लगभग 12 प्रभावित परिवारों के लिए शिविरों की व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा की जा रहीं हैं।

नंदानगर आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों को तेज गति से संचालित किया जा रहा है। तहसील प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस और पीआरडी की टीमें लगातार मौके पर डटी हुई हैं। राहत कार्यों के दौरान विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, एसडीएम आर.के. पाण्डेय, तहसीलदार दीपशिखा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!