ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें

रूद्रप्रयाग। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय की महत्तवाकांक्षी योजना “ऑपरेशन मुक्ति” के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की ऑपरेशन मुक्ति टीमों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के कस्बों, गांव गलियों में जाकर, स्थानीय जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उप निरीक्षक राखी बिष्ट के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा आज दिनांक 25 मार्च 2023 को थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत बाजार में ऑपरेशन मुक्ति व मानव तस्करी से जुड़े अपराधों के विषय में जनता व छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। भीख मांगने वाले, कूड़ा बीनने वाले, गुब्बारे बेचने वाले बच्चों की क्षेत्र में तलाश की गई किन्तु ऐसा कोई बालक नहीं मिला। इस अवसर पर लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस एप की विशेषताओं के बारे में भी बताया गया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान देते हुए अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस के आपातकालीन नम्बरों (1090/112) पर सूचित करने की अपील की गई। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में निरन्तर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!