गोपेश्वर (चमोली)। प्रभारी मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने पौध रोपण कर किया हरेला पर्व का शुभारंभ।

प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री ने आज गोपेश्वर महाविद्यालय पहुंचकर हरेला पर्व का शुभारंभ किया। फलदार पौधे का रोपण कर उन्होंने छात्र छात्राओं का आव्हान किया कि प्रत्येक छात्र अपने आस पास एक फलदार पौधे का रोपण करे इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और उत्तराखंड औधानिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा। महाविद्यालय के सभागार में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए बहुत सारे कदम उठा रही है। जिसमें खासतौर पर मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति शुरू की जा रही है।

प्रभारी प्राचार्य प्रो. स्वाति नेगी ने मंत्री का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपालराम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, सहकारी बैंक चमोली के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, प्रो. एमके उनियाल, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ एसएस रावत, डॉ गिरधर जोशी, डॉ रमन बहुगुणा, डॉ जेएस नेगी, डॉ दिनेश सती, डॉ अरविंद भट्ट, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ सुमित सजवान, डॉ बीसीएस नेगी, मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!