चमोली (गोपेश्वर) मा0 गढवाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने गुरूवार को जनपद चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। जिले में योजनाओं की अच्छी प्रगति और आजीविका संवर्धन गतिविधियों में बेहतरीन कार्य के लिए जनपद चमोली को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड मिलने पर उन्होंने प्रशासन की टीम को बधाई दी। मा0 सांसद ने कहा कि बरसात के कारण जनपद में भारी नुकसान हुआ है। आपदा के समय लोगों तक राहत पहुॅचाना हम सबकी प्राथमिकता रहे। अवरूद्व सड़कों को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए। सभी जन प्रतिनिधि और अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर प्रभावित लोगों तक त्वरित राहत पहुॅचाएं। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मा0 सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से विस्तार में अवगत कराया।

 

error: Content is protected !!