हरिद्वार। अंदाज बदल-बदल कर साइबर ठग आए दिन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र में सामने आया, जिसमें साइबर ठगों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के नाम पर पीडि़त से 1 लाख 18 हजार की ठगी की। मामले में पीडि़त ने बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बहादराबाद निवासी नरेंद्र कुमार को साइबर ठगों ने एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने का झांसा दिया। नरेन्द्र ठगों में जाल मे फंस गया। इसके बाद ठगों ने ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के नाम पर 1 लाख 18 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। उक्त रकम नरेंद्र ने पाई-पाई इकट्ठा करके जमा की थी। पीडि़त को ठगी का अहसास होने के बाद उसने मामले की शिकायत बहादराबाद थाने में दर्ज कराई ।तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 
error: Content is protected !!