देहरादून। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में जल्द ही वन दरोगा की भर्ती शुरू होने जा रही है। इसके लिए वन महकमे ने 84 पदों का अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) को भेज दिया है। वन विभाग में वन दरोगा, फॉरेस्ट गार्ड, डिप्टी रेंजर और रेंजर के करीब एक हजार से अधिक पद खाली चल रहे हैं। पिछले दिनों जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने के बाद से कर्मचारियों की भर्ती की मांग उठ रही है। सरकार ने भी नई भर्ती की बात कही है।इसी क्रम में वन विभाग की ओर से वन दरोगा यानी फॉरेस्टर के डेढ़ सौ में से 84 पदों पर भर्ती का अधियाचन आयोग को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि भर्ती विज्ञप्ति जल्द जारी हो सकती है। एपीसीसीएफ मानव संसाधन निशांत वर्मा के अनुसार, फॉरेस्ट गार्ड के करीब आठ सौ खाली पदों में से करीब आधे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जुलाई के बाद शुरू किए जाने की तैयारी है।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!