हरिद्वार। विदाई से पूर्व मेंहदी लगे हाथों से लड़की ने परीक्षा दी और उसके बाद विदा होकर अपने ससुराल गई। मामला लक्सर क्षेत्र के पथरी बस्ती का है।

बता दें कि लक्सर की पथरी बस्ती निवासी अंजली नौटियाल की गुरुवार को बारात आई थी। पूरे रस्मों रिवाज के साथ उसने राजेश नौटियाल के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी करते हुए सात फेरे लिए। शुक्रवार की सुबह उसकी विदाई होनी थी, किन्तु आज ही उसका बी कॉम का पेपर भी था। यह बात लड़की वालों ने दूल्हे व उसके परिजनों को बतायी। जिसके बाद दूल्हे व ससुरालवालों ने अंजलि को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी। जिसके बाद शादी के जोड़े में अंजलि ने अपने कालेज पहुंचकर परीक्षा दी। इतना ही नहीं अंजलि का दूल्हा राजेश खुद उसे अपनी गाड़ी से गर्ग डिग्री कालेज छोड़ने के लिए गया। इस बीच दुल्हा कालेज के बाहर अपनी दुल्हन का इंतजार करता रहा। इसके बाद अंजलि विदा हुई।

 
error: Content is protected !!