गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सोमवार को महाविद्यालय की रेडक्रास इकाई एवं राज्य रेडक्रास संस्था के तत्वाधान में प्राथमिक उपचार पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे एस नेगी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रेडक्रास संस्था के मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह कण्डारी द्वारा प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के रेडक्रास इकाई के संयोजक डॉ श्याम लाल बटियाटा द्वारा रेडक्रास इकाई के कार्यो एवं पंजीकरण की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अमित जायसवाल, रेडक्रास इकाई के सदस्य डॉ कुलदीप सिंह नेगी, डॉ रचना टम्टा, डॉ संध्या गैरोला, डॉ कोठियाल ,डॉ चंद्रेश आदि उपस्थित रहे।
संपादक : शिवम फरस्वाण