राष्ट्रीय (चमोली)। युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत चमोली की मुद्रा गैरोला ने यूपीएससी परीक्षा में प्राप्त की 53वीं रैंक।।

जनपद चमोली से एक ओर बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में 53वीं रैंक हासिल कर जनपद का गौरव बढ़ाया है, ग्राम बांगड़ी ( पट्टी कपीरी) कर्णप्रयाग चमोली की मूल निवासी अरुण गैरोला एवं कुसुम गैरोला की सुपुत्री मुद्रा गैरोला ने इस बार यूपीएससी में 53 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस के लिए चयनित हुई पिछले वर्ष की यूपीएससी परीक्षा में 165 रैंक के साथ आईपीएस हेतु चयनित हुई थी और वर्तमान में आईपीएस ट्रेनिंग अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहीं हैं। न्यूज संवाद उत्तराखंड  की ओर से मुद्रा गैरोला जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

error: Content is protected !!