गौचर (चमोली)। गौचर मेले में परिवार से बिछड़ी नन्ही बच्ची को चमोली पुलिस ने ढूँढकर सकुशल परिजनों से मिलाया। आज दिनाँक 17.11.23 को गौचर मेले में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को श्रीमती आशा देवी निवासी श्रीनगर द्वारा बताया गयी की उनकी छोटी बच्ची जिसका नाम शिवी है। मेले में गुम हो गयी है। सूचना पर पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुये बच्ची की ढूँढ़खोज शुरू की साथ ही लाउडहेलर पर बार-बार अनाउंसमेंट किया गया, जिसके पश्चात नन्ही शिवी को सकुशल ढूँढ़कर उनकी माता के सुपुर्द किया गया। अपनी बिटिया के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए सहृदय आभार प्रकट किया गया। गौचर मेले में पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा के टिप्स भी जनता को बताए जा रहे हैं साथ में जनता को वर्तमान समय में हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर को भी बताया जा रहा हैं यदि किसी भी तरह का साइबर फ्रॉड हो तो तुरंत 1930 पर कॉल करने को कहा गया हैं। इस दौरान चमोली पुलिस के डिजिटल वॉलिंटियर शिव सिंह ने  बताया कि आजकल साइबर फ्रॉड सबसे बड़ी समस्या बन गई हैं  जो भोली–भाली जनता को बेवकूफ बना देती हैं और जिंदगी भर की कमाई चंद मिनटों में उड़ा देते हैं । इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के फ्रॉड हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि किसी को अपनी निजी जानकारी और मोबाइल फोन पर आए OTP या अपने ATM PIN CCV आदि जानकारी किसी से भी शेयर न करें न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें, न ही कोई फर्जी ऑफर को ऑडर करें । साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जनता को जागरूक करना जरूरी हैं। यदि किसी कारण साइबर फ्रॉड हो जाता हैं तो घबराएं नहीं 1930 पर तुरंत कॉल करें ।

error: Content is protected !!