गोपेश्वर (चमोली)। थानाध्यक्ष गोपेश्वर द्वारा रा0इ0कॉ बैरागंना मण्डल के छात्र-छात्राओं को मध्य आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम।पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों व स्कूल/कॉलेजों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 20.12.24 को थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह द्वारा राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज बैरागंना मण्डल में छात्रों को नशामुक्ति विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष द्वारा स्कूली छात्रों से संवाद करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है। जिससे कि युवा वर्ग नशे से दूर रहकर अपने जीवन में सही निर्णय ले सकें। उन्होने छात्रों को प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025″ के विषय में जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने हेतु प्रेरित किया। थानाध्यक्ष द्वारा छात्रों को नशे के कारण होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होने नशे की पहुंच से दूर रहने, इसके दुष्परिणामों से बचने तथा नशे से लड़ने के लिए छात्रों को सुझाव देते हुए बताया कि एक संतुलित जीवनशैली जिसमें स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, अच्छी नींद के साथ-साथ विभिन्न खेल और शैक्षिक गतिविधियां में नियमित रूप से भाग लेना आदि नशे की सोच को दूर रखता हैं। कार्यक्रम के अन्त में उन्होने छात्रों से यह जानकारी अपने मित्रों व परिजनों से साझा करने अपील की गयी।

error: Content is protected !!