गोपेश्वर (चमोली)। दुर्घटना में घायल पिता व बेटी का सहारा बनी चमोली पुलिस, सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल। श्री प्रेम सिंह व उनकी बेटी रजनी निवासी लोल्टी थराली जो कि अपनी कार से गोपेश्वर से थराली जा रहे थे। सोनला के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में लड़की के माथे पर चोट आने के कारण काफी खून बहने लगा। इसी दौरान बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोनला के पास यातायात ड्यूटी में मामूर हाईवे पेट्रोल यूनिट के यातायात उ0नि0 दिगम्बर उनियाल, हे0कानि0 आशुतोष नौडियाल व कांनि0 राहुल जोशी द्वारा दुर्घटना में घायल लड़की को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया व सरकारी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्दप्रयाग पहुँचाया। चमोली पुलिस द्वारा किये गये इस मानवीय कार्य एवं सहायता के लिए श्री प्रेम सिंह व उनकी बेटी द्वारा चमोली पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

error: Content is protected !!