चमोली। राजस्थान से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आई आयी युवती के लिए जीवन दायिनी बनी चमोली पुलिस।

 

जोधपुर राजस्थान से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आई युवती दिव्या अचानक तप्त कुण्ड के पास बेहोश होकर गिर पड़ी जिन्हें देख वहाँ ड्यूटी पर नियुक्त महिला आरक्षी नीता ने तुरन्त युवती को प्राथमिक उपचार दिया व तत्पश्चात परिजनों की सहायता से उठाते हुये बिना कोई देरी किए अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उक्त युवती अब स्वस्थ है। परिजनों द्वारा महिला आरक्षी नीता द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते उनका धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!